गुमला (GUMLA): गुमला जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों को फोकस करते हुए एक नागपुरी फिल्म बनाई गई है. इसका नाम है ‘मोर संगी रे आई लव यू’. फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक नवीन केरकेट्टा ने बताया है कि झारखंड की यह पहली फ़िल्म होगी जो बॉलीवुड के तर्ज पर बनी है. इस फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ कई बड़े स्टार भी एक साथ नजर आएंगे. आगे बताया कि फ़िल्म बनाने की पीछे उनका उद्देश्य इस बात को साबित करना है कि गुमला जैसे इलाके में भी फ़िल्म बनाने की पूरी सम्भावना मौजूद है. उनकी इच्छा है कि आने वाले दिनों में और कई फ़िल्म बनायें. उन्होंने बताया कि उनकी यह फ़िल्म नागपुरी के साथ ही भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी भाषा मे भी रिलीज़ होगी.
जिला को मिलेगी बड़ी पहचान
नवीन केरकेट्टा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जगरनाथ उरांव ने कहा कि इस तरह की फ़िल्म को बनाकर नवीन केरकेट्टा ने जिला को पूरी तरह से एक बड़ी पहचान देने की कोशिश की है. जो काफी सराहनीय है. वहीं फ़िल्म में काम करने वाली नायिका मनीता राज ने बताया कि नवीन ने इस फ़िल्म को बनाकर स्थानीय कलाकारों को काफी सुनहरा अवसर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस फ़िल्म को देखे ताकि उन्हें भी उभरने का अवसर मिल सके.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments