टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है. दो सालों के बाद राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना के कारण दो सालों तक वर्चुअल रूप में पुरस्कार की घोषणा की गई थी. 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तमिल फिल्म सोरारई पोटरू को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया. वहीं सोरारई पोटरू के लिए सुपरस्टार सूर्या और ताना जी, द अनसंग वारियर के लिए अजय देवगन को बेस्ट मेल एक्टर का पुरस्कार मिला. सोरारई पोटरू के लिए ही अपर्णा बालमुरली को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

सच्चिदानंदन केआर ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का खिताब

बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सच्चिदानंदन केआर ने मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए जीता. उन्हें यह पुरस्कार मरणोपरांत मिला. मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए बीजू मेनन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है. लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली ने तमिल फिल्म शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. बाल कलाकार वरुण बुद्धदेब को संजय दत्त और राजीव कपूर अभिनीत फिल्म टूलिडास जूनियर के लिए विशेष जूरी में शामिल किया गया है. सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार मध्य प्रदेश को दिया गया है. जूरी द्वारा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए विशेष उल्लेख भी किया गया.  

30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्म थी रेस में

इस साल 50 श्रेणियों में 300 से अधिक फीचर फिल्में और 150 गैर-फीचर फिल्में पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थी. फिल्में 30 अलग-अलग भाषाओं में हैं. फिल्म निर्माता विपुल शाह 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए 10 सदस्यीय जूरी का नेतृत्व कर रहे थे. एएनआई के अनुसार, जूरी के अन्य सदस्यों में सिनेमैटोग्राफर धरम गुलाटी और जीएस भास्कर, अभिनेता श्रीलेखा मुखर्जी, साथ ही ए कार्तिकराजा, वीएन आदित्य, विजी थंपी, संजीव रतन, एस थंगदुरई और निशिगंधा शामिल हैं.