टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्य में सहायक पुलिस कर्मियों की स्थिति अब बद से बदत्तर हो चुकी है. उनके अनुबंध की अवधि अब खत्म हो चुकी है और अब इन सहायक पुलिस कर्मी का हाल ऐसा है की बेरोज़गारी का ठप्पा इनके नाम के आगे लग चुका है, पर सरकार अभी भी मौन है.
हालांकि अनुबंध अवधि खत्म होने के बाद भी सहायक पुलिस सरकार से आस लगाए बैठे हैं की शायद सरकार उनकी अवधि बढ़ा दे. इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर एक अलग ढंग से सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा है, "👇🏿👇🏿 ध्यान दें. ये एक Guardian security pvt. Ltd , Security Guard कंपनी है. जो गार्ड की भर्ती करती है. जहां युवाओं को सिर्फ उंचाई और उम्र देखकर बहाल किया जाता है. जिसमें एक गार्ड को प्रति माह 18,500 रू और सुरक्षा सुपरवाइजर को 22,500 रू देती है, जब एक निजी सुरक्षा गार्ड कंपनी 18,500 रु देती है..तो @JharkhandCMO सहायक पुलिस को 13,000 में 24*7 🤔." इस पोस्ट के साथ एक भर्ती का इश्तेहार भी पोस्ट किया गया है.
अब इस पोस्ट के माध्यम से यह साफ हैं कि सहायक पुलिस कर्मी अपने वेतन और कामकाज को लेकर गहरी नाराज़गी जता रहे हैं. वह सरकार से यह सवाल उठा रहे हैं कि जब निजी सुरक्षा कंपनियां बेहतर वेतन दे सकती हैं, तो फिर सरकार क्यों नहीं? उनका तर्क है कि उनसे 24 घंटे की ड्यूटी ली जाती है, लेकिन बदले में उन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं मिलता, और अब जब उनकी नौकरी जा चुकी है, तो लोग अवधि विस्तार की भी मांग सरकार से कर रहें हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया के ज़रिए राज्य के सहायक पुलिस कर्मी, सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Recent Comments