टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कुछ दिनों पहले एक फोटोशूट कराई थी. इस फोटोशूट के बाद उन्हें जमकार ट्रोल किया जाने लगा. दरअसल, रणवीर ने जो फोटोशूट कराया था, वो एक न्यूड फ़ोटोशूट था. इस फ़ोटो को रणवीर ने एक मैगज़ीन के कवर के लिए खिंचाया था. इस फ़ोटो के वायरल होते ही रणवीर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां वो ट्रोल हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनपर कानूनी शिकंजा भी कसता जा रहा है.

चार धाराओं में दर्ज हुआ केस

रणवीर के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज कराया गया है. इस केस के तहत रणवीर पर चार धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ ये मामला मुंबई के चेम्बूर थाने में दर्ज किया गया है. ये FIR चेम्बूर के रहने वाले ललित टेकचंदानी ने दर्ज करवाई है. 

रणवीर पर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं की भावनाएं आहत की हैं और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाया है. रणवीर पर इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 292, 293, 509 और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) एक्ट की धारा 67(A) के तहत केस दर्ज किया गया है. इन धाराओं में रणवीर को 7 साल तक की कैद हो सकती है. वहीं उनके खिलाफ आईटी ऐक्ट की धारा भी दर्ज की गई है. यह गैर-जमानती धारा है.