टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का आज जन्मदिन है. 17 जुलाई को वे अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. काफी टैलेंटेड इस एक्टर ने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेरा है. रवि किशन को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. राजनीति से जुड़ने के बाद उन्होंने फिल्म से दूरी बना दी. लेकिन आज भी वे अपने फैंस के दिलों में राज कर रहे हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड और टॉलीवुड तक का सफर तय करने के बाद रवि किशन ने राजनीति में कदम रखा. वे अभी गोरखपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचप्स किस्से बताएंगे.
रामलीला में निभाते थे सीता का किरदार
रवि किशन का जन्म उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ है. वे एक बेहद गरीब ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता पुजारी थे और मुंबई में डेयरी का काम करते थे. डेयरी का काम बंद होने के बाद उनके पिता को जौनपुर लौटना पड़ा. रवि किशन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. बचपन में वे अपने मुहल्ले में रामलीला में सीता का किरदार निभाते थे. लेकिन उनके पिता को ये पसंद नहीं था. रवि किशन जब 17 साल के थे तो वे घर से 500 रुपये लेकर भागकर मुंबई आ गए थे. तब उनके पास न तो रहने का जगह था और न ही खाने के पैसे. वे हर दिन ऑडिशन देने के लिए जाते थे. कभी उन्हें कोई काम ही नहीं ऑफर करता और जब काम मिलता तो उसके पैसे नहीं मिलते थे. उनके करियर की शुरुआत काफी संघर्ष से भरी रही.
जब बदलना पड़ा था नाम
रवि किशन का असली नाम रविंद्र श्याम नारायण शुक्ला है. शुक्ला सरनेम होने के कारण लोग उन्हें अहमियत नहीं देते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग हिंदी पट्टी को अहमियत नहीं देते हैं. और उस समय रवि किशन का स्ट्रगलिंग फेज था, इसलिए फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर रवि किशन कर लिया.
तेरे नाम फिल्म से मिली एक अलग पहचान
रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी, लेकिन बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से रवि किशन उचाईयों की बुलंदी पर पहुंच गए. उन्हें इस फिल्म से एक अलग पहचान मिली. तेरे नाम फिल्म के बाद वो रातोंरात फिल्म इंडस्ट्री में छा गए. 2003 में रवि किशन को सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था.
रवि किशन की कुछ टॉप भोजपुरी फिल्में
दूल्हा मिलल दिलदार: साल 2005 में आई रवि किशन की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को रवि किशन की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है.
देवरा बडा सतावेला: रवि किशन की इस फिल्म काफी तारीफ मिली थी. इस फिल्म में रवि किशन के साथ पवन सिंह भी थे वहीं लीड हिरोइन रानी चटर्जी थी
हमार देवदास: रवि किशन के करियर की सबसे अच्छी भोजपुरी फिल्मों में से एक 'हमार देवदास' को माना जाता है. इस फिल्म में रवि किशन के साथ मोनालिसा, अक्षरा सिंह और उमेश यादव मुख्य भूमिकाओं में थे.
Recent Comments