टीएनपी डेस्क: पलामू जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 40 छात्राओं की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया. आनन-फानन में बीमार छात्राओं को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया. चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जतायी है.
दरअसल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार की सुबह सभी छात्राओं ने सुबह का नाश्ते में सोयाबीन की सब्ज़ी और रोटी खायी. खाने के बाद अचानक से एक-एक करके छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद इलाज के लिए सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं सात छात्राओं की स्थिति गंभीर थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.
Recent Comments