रांची(RANCHI): झारखण्ड में संगठित गिरोह के खात्मे को लेकर पुलिस का एक्शन तेज है. सभी जिला में विशेष चौकसी के साथ अभियान चला कर गैंग को ख़त्म करने की कवायद जारी है. इसी बीच पलामू में कुछ ऐसा हुआ की पुलिस अधिकारी भी चौंक गए. पलामू का मोस्ट वांटेड डब्लू सिंह अचानक शहर के बीचोबीच मौजूद टाउन थाना में पहुंच गया. शुरुआत में तो इसे किसी ने पहचाना नहीं .लेकिन बाद में इसने वहां मौजूद दारोगा को बताया कि वह आत्मसमर्पण करने आया है. इसके बाद तो हड़कंप मच गया.
दरसल कुख्यात गौतम कुमार सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह पलामू और अन्य जिला में आतंक का दूसरा नाम बन चूका था. इसके ऊपर अलग अलग थाना में 37 से अधिक मुकदमा दर्ज है. पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी लेकिन अब तक यह पकड़ा नहीं गया था. इसके आतंक को देख कर झारखण्ड पुलिस ने 40 हजार से बढ़ा कर 5 लाख इनाम करने का प्रस्ताव किया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका खौफ इलाके में कितना होगा.
कुख्यात डब्लू सिंह शहर थाना में रात के करीब 10 बजे पहुंचा. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों को बताया कि वह आत्मसमर्पण करने आया है. थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसकी जानकारी पलामू एसपी को दिया. जिसके बाद थाना में कड़ी सुरक्षा के बीच इसे रखा गया. जब सुबह हुई तो यह खबर आग की तरह पूरे झारखण्ड में फैली की कुख्यात गैंगस्टर ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिया है.
इस मामले की जानकारी पलामू एसपी रिश्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता कर दी है. उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार की निति और DGP अनुराग गुप्ता के आदेश पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. संगठित गिरोह के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है है कि डब्लू सिंह ने हथियार डाला है. उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब कोई गिरोह का सरगना हथियार डाल रहा हो.
उन्होंने बताया कि रामगढ़,गढ़वा,पलामू,लातेहार,जमशेदपुर,हज़ारीबाग,चतरा और रांची समेत अन्य जिलों में इसका गैंग सक्रीय है. इसका नेटवर्क काफी बड़ा है .बीच में यह लातेहार से जेल भी गया था लेकिन 2018 में बेल मिलने के बाद से फरार चल रहा था. सात साल के बाद यह कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि डब्लू सिंह गैंग करीब 20 साल से अपराध के दुनिया में है. कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चूका है.
यह वही डब्लू सिंह है जिसपर गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या का भी आरोप है. 2020 में डालटनगंज में कुणाल सिंह की हत्या की गयी थी. इस हत्याकांड में इसका नाम सामने आया था. साथ ही कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चूका है.
Recent Comments