टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ पंकज चार दिनों से छुटियां मना रहे थे. अब वे वापस मुंबई लौट गए हैं. उनका पैतृक गांव गोपालगंज के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव में है. बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने अपने माता-पिता से मिलने पहुंचे थे. इस बीच उनकी काफी तस्वीरें भी सामने आयी, जिसमें वे गांव में आनंद से बोरवेल पर नहाते नजर आये. उन्होंने परिजनों संग लिट्टी चोखा भी बनवाया. पिछले 4 दिन तक उन्होंने ग्रामीणों के साथ खूब इंजॉय किया.
पंकज त्रिपाठी ने कही यह बात
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार वे 6 माह बाद गांव आये थे. वे गांव में माता-पिता और बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आये थे. उन्होंने कहा कि हमेशा अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लेने गांव आते थे. लेकिन इस बार एक संयोग से वे फिल्म शेरदिल रिलीज होने के बाद घर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भागमभाग से निकलकर गांव आये हैं. यहां इतमिनान मिलता है लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी आनेवाली फिल्मों में फुक्रे 3 ,ओ माई गॉड 2 ,वेव सीरीज मिर्जापुर 3 शामिल हैं.
Recent Comments