टीएनपी डेस्क (TNP DESK): फैंस के बीच ‘रणबेलिया’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड के मोस्ट अडोरबले सेलिब्रिटी कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं. इस दौरान आलिया व्हाइट स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक कैपरी पहने दिखाई दी. वहीं रणबीर ब्लैक ट्रैक सूट में दिखाई दिए. जिसमें वो हमेशा की तरह कूल और हैन्सम लग रहे थे. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि रणबीर और आलिया ने कहां के लिए फ्लाइट ली. अब क्योंकि दोनों बहुत जल्द पेरेंर्ट बनने वाले हैं, इसलिए इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये कपल बेबीमून मनाने के लिए मुंबई से बाहर जा रहे हैं.
जल्द ही दोनों साथ आएंगे नज़र
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं. दोनों ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई है. हाल ही में आलिया ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की भी जानकारी दी थी. रणबीर आलिया की जोड़ी और कमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद है.यह जोड़ी जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी.
Recent Comments