PATNA: पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के पास STF की बड़ी करवाई देखने को मिली है. जहां STF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी के कुख्यात शराब माफिया जयकांत को गिरफ्तार किया है. साथ में उसके चार सहयोगियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनके पास से एसटीएफ की टीम ने दो मॉडिफाई राइफल और कई जिंदा कारतूस को बरामद किया है. गिरफ्तार शराब माफिया पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है. वही हिरासत में लिए गए उसके सहयोगियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है. फिलहाल बरामद हथियार और कारतूस के बारे में पुलिस जांच कर रही है.

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसडीपीओ गौरव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विघटन क्षेत्र के मरीन ड्राइव के पास से पटना सिटी के कुख्यात अपराधी जैतारण को एसटीएफ के द्वारा पकड़ा गया है. साथी उसके साथ रहे सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है.