पटना(PATNA:इन दिनों सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा की शादी ट्रेंड कर रही है.सोनाक्षी सिन्हा ने जाहिर इकबाल से शादी कर ली है.यह शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है.शत्रुधन सिन्हा रामायण से बहुत जुडे हुए हैं लेकिन इनकी बेटी ने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली.जिसकी वजह से सोनाक्षी सिन्हा पूरी तरह से ट्रोल हो रही हैं.

शादी से सोनाक्षी सिन्हा की माता और पिता खुश नहीं है!

सोनाक्षी सिन्हा की माता और पिता उनकी शादी में शामिल तो हुए लेकिन उनके चेहरे से मुस्कान गायब थी.जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को लोग भला बुरा  बोल रहे हैं.वहीं इसका विरोध अब बिहार में भी शुरू हो गया है.जहां बिहार की राजधानी पटना में लोगों ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपने घर नाम रामायण बदलकर कुछ और रखने की चेतवानी दे रहे हैं.

 मुस्लिम लड़के से शादी का हो रहा विरोध

कल मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इक़बाल से शादी रचाई है और आज उसके ख़िलाफ़ पोस्टर पटना में लगाई गई है.दरअसल पटना के इनकम टैक्स के पास सोनाक्षी सिन्हा के ख़िलाफ़ एक पोस्टर लगाई गई है , उस पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा और पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है.

शत्रुघ्न सिन्हा  को शादी के फैसले पर  करें पुनविचार-हिंदू शिवभवानी सेना

पोस्टर में लिखा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा  शादी के फैसले पर  पुनविचार कर ले,नही तो अपने  अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दे इससे  हिंदू धर्म का  अपमान हो रहा है.वही साथ ही सोनाक्षी सिन्हा को हिंदू शिवभवानी सेना बिहार में घूसने नही देगी.यह पोस्टर लव कुमार सिंह , सन ऑफ बिहार , राष्ट्रीय अध्यक्ष , हिंदू शिवभवानी सेना ने लगाया है.