टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रेसलर संग्राम सिंह और फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी आज शादी के बंधन में बंध जायेंगे. दोनों कपल 12 साल तक डेट करने के बाद आगरा के 850 साल पुराने राजेश्वर महादेव मंदिर में शादी करेंगे. होटल जेपी पैलेस में विवाह समारोह आयोजित किया  जायेगा. शुक्रवार को पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने शमसाबाद मार्ग स्थित प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. 

बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. अपनी शादी से पहले पायल रोहातगी और संग्राम सिंह ने अपनी खूब सारी फोटो-वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की है. साथ ही उन्होंने सभी से अपनी शादी के लिए आशीर्वाद भी लिया है. फोटो में  पायल ने मैरून लहंगा पहने हुए बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं  संग्राम सिंह भी पीले रंग के  कुर्ते और मैचिंग जैकेट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. उनके फैंस उनकी साझा की गयी रोमेंटिक तस्वीर को  खूब पसंद कर रहे हैं

फोटो शेयर करते हुए  पायल ने  कैप्शन में लिखा है  कि 'हमारे जीवन के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत! आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है'. उनके जीवन के इस नई शुरुआत पर उनके फैंस और बॉलीवुड के तमाम हस्ती उनको बधाई और शुभकामनायें दे रहे हैं.