टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के चर्चित कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए राहत भरी खबर है. 15 दिनों बाद राजू श्रीवास्तव को होश आ गयी है. होश में आने के बाद उन्होंने इशारों से नर्स से बात भी की और पूछा कि वे यहां कैसे आए? इस पर उन्हें जवाब दिया कि आप चक्कर आने से गिर पड़े थे, इसलिए आपको अस्पताल लाया गया है. इस बात की पुष्टि उनके साले आशीष श्रीवास्तव ने की है.

आधे घंटे के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया

बता दें कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू अस्पताल में भर्ती हैं. बीते दिन उन्हें आधे घंटे के लिए वेंटिलेटर से हटाया भी गया था. इससे पहले उन्हें 15 अगस्त को भी वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया था, मगर बाद में बुखार आने के बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर ले जाया गया था. पूरे देश भर के लोग राजू की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं. राजू के बड़े भाई भी उनके जल्द ठीक होने के लिए रुद्राभिषेक यज्ञ कर रहे हैं.