टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कठपुतली’ को लेकर चर्चा में हैं. 2 सितंबर को ये फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म के बाद अक्षय की फिल्म ‘रामसेतु’ रिलीज होने वाली है. अक्षय इसकी शूटिंग में इनदिनों व्यस्त हैं. मगर, रामसेतु की रिलीज से पहले ही अक्षय और इस फिल्म के निर्माता मुसीबत में गिर गए हैं. दरअसल, इस फिल्म को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार, जैक्लीन फर्नांडीज और 8 अन्य लोगों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “मुंबई सिनेमा [या यह पाप-ए-मा है] वाले लोगों को झूठ बोलने और गलत इस्तेमाल करने की बुरी आदत है. इसलिए उन्हें बौद्धिक संपदा अधिकार सिखाने के लिए, मैंने एडवोकेट सत्य सभरवाल के माध्यम से सिने अभिनेता अक्षय कुमार (भाटिया) और उनके 8 अन्य लोगों को राम सेतु गाथा को विकृत करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है.”

वकील ने 2007 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया जिक्र

सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि इस फिल्म के जरिए भगवान राम और माता सीता के प्रेम को कलंकित किया जा रहा है. इस बारे में सुब्रमण्यम स्वामी के वकील सत्य सबरवाल ने कानूनी नोटिस में कहा है कि 2007 में जब रामसेतु को तोड़ने की परिकल्पना के उद्देश्य से सेतुसमुद्रम शिप चैनल प्रोजेक्ट को भारत सरकार ने हरी झंडी दी थी तो मेरे मुवक्किल ने ‘राम सेतु’ के संरक्षण और सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सफलतापूर्वक तर्क दिया था और प्रोजेक्ट का विरोध किया था.  इसके बाद 31 अगस्त, 2007 को सुप्रीम कोर्ट ने रामसेतु को गिराने या क्षति पहुंचाने की किसी भी योजना पर रोक लगा दी थी. यह इस आधार पर था कि आस्था और पूजा एक संवैधानिक अनिवार्यता है. रामसेतु हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है. इसलिए इसे लेकर किसी प्रकार की छेड़-छाड़ उचित नहीं है.     

बता दें कि रामसेतु फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैक्लीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं.