टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रेमंड कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है. दोनों के बीच का तकरार बढ़ता जा रहा है. दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने की बात कही है. बता दें कि 32 साल पहले गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी की शादी हुई थी. जिसके बाद अब दोनों अपने रास्ते अलग करना चाहते हैं. इसी बीच पत्नी ने गौतम सिंघानिया पर कई आरोप लगाए. उन्होंने मारपीट से लेकर धमकी जैसे कई आरोप गौतम सिंघानिया पर लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि गौतम उनका बिल्कुल ध्यान नहीं रखते उनकी सेहत से लेकर कई चीजों पर उनकी कोई परवाह नहीं होती है.
मैं दो से तीन बार बेहोश भी हुई- नवाज मोदी
गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने इस बात का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बार दोनों तिरुपति मंदिर गए हुए थे. इस दौरान बिना कुछ खाए पिए गौतम ने मुझे तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़वाई. मेरी हालत ऐसी थी कि मैं इस बीच में दो से तीन बार बेहोश भी हुई. मगर गौतम ने मेरे सेहत की बिना परवाह किए मुझे मंदिर तक ले गए. पत्नी ने ये भी आरोप लगाए की गौतम सिंघानिया को उनकी सेहत के बारे में सभी जानकारी थी. वह जानते थे कि ऐसा करने से मेरे सेहत पर फर्क पड़ सकता है, मगर इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया और मुझे ऐसा लगता है कि यह बिल्कुल जानबूझकर किया गया था. क्योंकि उन्हें साफ तौर पर पता था कि मुझे ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी समस्या है.
पहले भी हो चुका है विवाद
इन दोनों के बीच इससे पहले भी विवाद होते देखा गया है. जहां एक बार गौतम सिंघानिया की पार्टी में उनकी पत्नी को बिल्डिंग के अंदर घुसने नहीं दिया गया था. गार्ड द्वारा उनकी पत्नी को बाहर ही रोक दिया गया जिसके बाद काफी हाई वोल्टेज ड्रामा होता देखा गया. जिसमें उनकी पत्नी बिल्डिंग के बाहरी बैठ गई और उन्होंने अपने पति के खिलाफ आवाज उठाई तभी से दोनों के बीच का विवाद मीडिया के सामने खुलकर सामने आया था
Recent Comments