टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राखी का दिन है ऐसे में सभी बहनें अपने भाइयों के साथ वक्त बिता रही है. कइयों के भाई उनके साथ हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी है जो आज के दिन भी अपने भाई के साथ नहीं है. जो इस बात को लेकर काफी मायूस होंगे. वहीं उन बहनों पर तो आज दुखों का पहाड़ टूटा होगा जिसके भाई इस दुनिया में ही नहीं है. ऐसी ही एक बहन ने अपने दुख को दर्शाया है. ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन है.  जो आज के दिन अपने भाई को काफी याद कर रहीं है. इस खास मौके पर सुशांत की बहन ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है.

लोगों के दिलों में आज भी जिंदा

सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं है मगर वह आज भी लोगों के दिलों में वो जिंदा है. खासकर उनके परिवार वाले अक्सर उनसे जुड़ी कुछ ना कुछ बातें शेयर करते रहते हैं. उनकी बहन श्वेता अपने भाई से जुड़ी यादें लोगों के साथ साझा करती रहती है. ऐसे में इस खास मौके पर उन्होंने कुछ अनदेखी तस्वीर लोगों के साथ शेयर की है. इस तस्वीरों के साथ श्वेता ने कैप्शन में अपने दिल की बात कही है, जिसे पढ़ फैंस भी काफी ईमोशनल हो गए है.  

बयां करने के लिए शब्द नहीं - श्वेता

श्वेता ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘कभी लगता है तुम कहीं नहीं गए तुम तो यही हो कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नहीं देख पाऊंगी तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी तुम्हारी हंसी तुम्हारी आवाज कभी नहीं सुन पाऊंगी तुम्हें खोने का दर्द मैं इसे किसी के साथ बांटना चाहूं तो भी नहीं बांट सकती यह मेरे दिल यह बहुत करीब है. और जो चीज आपके दिल से सबसे करीब होती है उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं होते.

अपनी कलाई पर राखी बांध रही हूं- श्वेता

श्वेता ने इस नोट में आगे लिखा कि बिताते दिनों के साथ यह दर्द गहरा होता जा रहा है भाई जल्द ही तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगी जब तक कि मैं भी उपवास करके मनोरंजन करने या प्रेरित करने वाली कहानी न बन जाओ अपनी कलाई पर राखी बांध रही हूं और प्रार्थना कर रही हूं कि आप जहां भी रहे शांति और आनंद में रहे.

फैंस हुए इमोशनल

श्वेता के इस नोट को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. दोबारा से कमेंट सेक्शन पर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर लोग अपनी भावनाओं को शेयर कर रहे हैं. कई लोग आज भी उन्हें याद करते हैं लोगों का कहना है कि भले ही वह इस दुनिया में ना हो पर आज भी उन लोगों के दिलों में जिंदा है इसके साथ ही लोगों ने श्वेता को ऐसे मौके पर स्ट्रांग रहने की सलाह दी.