रांची(RANCHI): झारखंड की आदिवासी बेटी रिया तिर्की(Riya Tirkey) ने पूरे देश में राज्य का नाम रौशन किया है. मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुए फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले (Femina Miss India Grand Finale) तक पहुंचने वाली पहली आदिवासी महिला बन गई हैं. बता दें कि फिनाले में कुल आठ युवतियों का चयन किया गया था. हालांकि रिया फिनाले का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई. रिया तिर्की रांची स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा रह चुकी हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित पीबी सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस की पढ़ाई की है.
आदिवासी समाज को बढ़ावा देना चाहती है रिया
रिया ने अपनh मेहनत और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वो आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहती हैं. साथ ही साथ उनका जानवरों के साथ भी काफी लगाव रहा है.
ये भी देखें:
Breaking News: IAS पूजा सिंघल के बेल पिटीशन पर नहीं हुई सुनवाई, ED ने दाखिल नहीं किया जवाब
8 साल पहले शुरू किया करियर
24 साल की रिया बिजनेस स्पेश्लिस्ट के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं, उन्होंने 2015 में मॉडलिंग की शुरुआत की. जिसके बाद रिया ने 2022 में मिस झारखंड का खिताब अपने नाम किया और मिस फेमिना प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई. दरअसल, रिया ने कई और खिताब अपने नाम किए हैं, रिया मॉडलिंग प्रतियोगिता मिस विजयवाड़ा और मिस अमरावती की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं, रिया तिर्की छत्तीसगढ़ मिस टीजीपीसी-20 और कोकोबेरी रनरअप भी रह चुकी हैं.
CM हेमंत ने ट्वीट कर दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर रिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘यह झारखंड के लिए गौरवशाली क्षण है. रिया तिर्की को झारखंड की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं’. आदिवासी समुदाय से आने वाली रिया तिर्की पहली महिला है, जो फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर यह मुकाम हासिल किया है.
Recent Comments
Din Dayal Lohra
2 years agoHi