टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- आजादी के 75 साल हो गए हैं हम सभी ने 76 वा स्वतंत्रता दिवस पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया. राष्ट्रभक्ति के रंग में हम सभी स्वतंत्रता दिवस मनाए. आजादी के 75 साल के इस मौके को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया. देश में हर घर में तिरंगा लहराया स्वतंत्रता दिवस के दिन देश भक्ति गीत हर तरफ गूंजते रहे सबसे बड़ी कमी यह रही कि हमारे बीच वह आवाज की मलिका नहीं रही जिनके गीत ऐसे मौके पर बजते रहे हैं. हां,बिल्कुल आपने सही समझा यह आवाज थी स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की.

 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास तौर पर हम उस गीत को जरूर याद करते हैं और गुनगुनाते हैं जिसे लता मंगेशकर ने आवाज दी थी.'ऐ मेरे वतन के लोगों,जरा आंख में भर लो पानी'..... यह देश भक्ति गीत सभी देशवासियों के दिल में देशभक्ति और जोश भर देता है. लता मंगेशकर आजादी के इस अमृत वर्ष में हमारे बीच नहीं रहीं. इसी साल 6 फरवरी को उनका निधन हो गया. भारत रत्न लता मंगेशकर हमेशा अमर रहेंगी. उनके गाये गीत हमेशा गुनगुनाए जाएंगे. भले  सशरीर लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं हैं. पर, उनकी आवाज हमारे बीच हमेशा रहेगी. स्वतंत्रा दिवस पर जब भी यह गाना सुनने को मिला तो लता मंगेशकर जी की याद बरबस आ जाती थी.