टीएनपी डेस्क(TNP DESK): Harnaaz Sandhu ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद पूरे देश में खुशी का माहौल था. फैंस हरनाज के खुबसूरती और फिटनेस के दिवाने हो गए थे.
लेकिन फैंस उस समय हैरान हो गए जब मिस यूनिवर्स हरनाज का तीन महीने बाद का लुक वायरल हुआ. हरनाज का वजन बिल्कुल बढ़ गया और वो मोटी हो गई थी, जिसके बाद फैंस उसे ट्रोल करने लगी.
हरनाज की हालिया फोटो काफी गलैमरस लग रही है. वो काफी फिट और हॉट नजर आ रही है. फैंस उन्हें देख काफी खुश हैं.
हरनाज की तस्वीर काफी सुबसूरत है. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहें.
जो फैंस पहले हरनाज को मोटी होने के कारण कई कमेंट कर रहे थें वो अब नई तस्वीरोंं को देखने के बाद उन पर 'LOVE' वाली इमोजी रियेक्ट कर रहे हैं.
हरनाज की लाल बेकग्राउंड में यह तस्वीर काफी रोचक हैं. इस तस्वीर में हरनाज खुद भी लाल ड्रेस में दिख रही है.
इतना ही नहीं हरनाज लोगों के दिलों में राज करने लगी है. आये दिन हरनाज के फैंस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. लोग हरनाज संधू को National Crush तक कह रहे हैं.
Recent Comments