टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पुष्पा: द राइज की भारी सफलता के बाद, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की टीम बहुप्रतीक्षित सीक्वल, पुष्पा द रूल के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. सूत्रों के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार, डायलॉग के अंतिम मसौदे पर काम कर रहे हैं. वह पुष्पा 2 की पटकथा पर दिन-रात काम कर रहे हैं.
बिना अल्लु अर्जुन और रश्मिका के की गई पुष्पा 2 की पूजा
सूत्रों के अनुसार "सुकुमार ने बिना अल्लु अर्जुन और रश्मिका के पुष्पा 2 की पूजा समारोह की योजना बनाई, क्योंकि अगले तीन महीनों के लिए कोई शुभ तिथि नहीं थी. और अल्लु अर्जुन न्यूयॉर्क में थे. वह अब वापस आ गए हैं और अब सितंबर के तीसरे हफ्ते में शूटिंग शुरू करने से पहले अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय बिता रहे हैं. रश्मिका बाद में उन्हें जॉइन करेंगी. इसके आगे कहा जा रहा है कि "सुकुमार पटकथा के अंतिम प्रारूप पर काम कर रहे हैं और साथ ही वह फिल्म के संगीत पर भी काम कर रहे हैं. फिल्म की संगीत बैठकें पहले ही हो चुकी हैं, लेकिन वह टीम के अन्य सदस्यों के साथ फिर से उन पर काम कर रहे हैं.”
Recent Comments