टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा दर्शकों के गुस्से का शिकार हो रही है. बायकाट का ऐसा दौर चला है कि दर्शक अपना गुस्सा फिल्म ओपन निकाल दे रहे हैं अभी हाल में आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बेबाकी से कह दिया कि जिन्हें वे पसंद नहीं तो उन्हें  फिल्म नहीं देखनी चाहिए. सोशल मीडिया पर उनका यह बयान ट्रेंड कर रहा है. फिल्मी दुनिया के जानकार बताते हैं कि आलिया भट्ट के इस बयान से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लोगों का गुस्सा दिखने लगा है. अयन मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध कलाकार नागार्जुन भी हैं. फिल्म के निर्माता निर्देशकों को यह चिंता सताने लगी है कि कहीं लाल सिंह चड्ढा की तरह ब्रह्मास्त्र को भी दर्शक ठुकरा नहीं दे.

 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद यह पहली फिल्म है. दोनों कलाकार पति-पत्नी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.लेकिन सोशल मीडिया पर शुरू हुए ट्रेंड से या लग रहा है कि कहीं यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पिट नहीं जाए. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का हाल बुरा है. भारत में इसका बिजनेस अच्छा नहीं हुआ है. विदेशों में भले यह फिल्म प्रशंसा बटोर रही है.