धनबाद(DHANBAD): धनबाद में गुरुवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया.  तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई.  सुबह में तेज गर्मी थी.  लोग परेशान थे, लेकिन दोपहर 4 बजते बजते पहले तेज हवा शुरू हुई.  उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई.  तेज हवा की वजह से कई जगह सड़क पर पेड़ गिर गए है.  बिजली बाधित  हो गई है.  बिजली कब पटरी पर लौटेगी, अभी यह कहा नहीं जा सकता है.  बता दे कि  धनबाद में तीखी धूप के बाद आज दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया.   झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया.  इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.   तेज गरज के साथ बारिश हुई.  धनबाद जिले में आंधी बारिश ने बृहस्पतिवार को खूब तबाही मचाई.  

40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली तेज हवाओं की वजह से कई जगह पर पेड़ उखड़ गए.  बिजली गुल हो गई, घरों के छप्पर उड़ गए.  कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी सूचना है.  इस वजह से खेतों में लगी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई.  ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों को भारी नुकसान हुआ है. . तेज आंधी की वजह से धनबाद में कांग्रेस के पुराने भवन के सामने ख़डी इक्को कार पर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत  रही कि इस हादसे में कार ड्राइवर व कार मालिक बाल बाल बचे.कार मालिक झरिया चार नंबर निवासी बिजेंद्र कुमार सिंह, झमाडा के संवेदक है.  जो कि कार्यालय के काम से झमाडा कार्यालय आए थे. 

उनके ड्राइवर ने कांग्रेस के पुराने भवन के सामने गाड़ी ख़डी की थी. अचानक आयी तेज आंधी पानी में पेड़ उनकी गाड़ी के ऊपर ही आ गिरा. पेड़ की एक टहनी कार की छत को फाड़कर घुस गई .दूसरी घटना लुबी  सर्कुलर  रोड में डीडीसी बंगला के सामने सड़क पर पेड़ की मोटी टहनी  बीच सड़क पर गिरने से जाम लग गया.  कई वाहन चालकों ने दूसरे रास्ते का रुख किया.कई जगह पेड़ की टहनी टूटकर सड़क पर बिखर गई. .तीसरी घटना रणधीर वर्मा चौक स्थित कोर्ट रोड की है.  यहां भी पेड़ की एक बड़ी टहनी के गिरने से वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ.
रिपोर्ट -प्रकाश