टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया के किंग कहे जाते हैं, इनका शो जिस भी चैंनल पर टेलीकास्ट होता है,उसकी टीआरपी हाई हो जाती, द कपिल शर्मा शो शायद की कोई घर हो जहां नहीं देखा जाता होगा, इनकी कॉमेडी बड़े, बुजुर्ग युवा से लेकर बच्चे तक देखना पसंद करते है.जब पहली बार कपिल शर्मा ने अपने बल बूते पर कलर्स चैंनल पर अपना शो लेकर आये, तो उनको भी ये अंदाजा नहीं था कि उनके शो को लोग इतना ज्यादा पसंद करेंगे, और इंडिया का नंबर वन कॉमेडी रियेलटी शो बना देंगे. लेकिन कपिल की कामयाबी के पीछे और कई सहयोगी कलाकारों का भी अहम योगदान है, जिसमे गुत्थी, पलक और दादी का रोल निभाने वाले, किकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अली अशगर शामिल है.
सुनील ग्रोवर और कपिल की जोड़ी टूटी तो शो को हुआ नुकसान
आपको बताये कि कपिल के शो की दिवानगी ऐसी कि रात के 9 बजते ही सभी अपने अपने घरों में टीवी ऑन करके बैठ जाते थे,लोगों को कपिल के साथ गुत्थी और पलक की जोड़ी का बेसब्री से इंतजार रहता था, लेकिन 2017 में कपिल और गुत्थी पलक जोड़ी बिछड़ गई. वजह ये रही कि फ्लाईट में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, ये बहस इतनी बढ़ी कि सुनील ग्रोवर ने कपिल के साथ उनके शो भी दूरी बना ली, वहीं इन दोनों के बीच बढ़ी दूरी का खामियाजा कपिल को शो को उठाना पड़ा, धीरे धीर कपिल के शो की टीआरपी गिरती गई.
लोगों में दोनो को साथ देखने को लेकर एस्साईटमेंट बढ़ी
वहीं कपिल से अलग होकर सुनील ग्रोवर भी अपना एक अलग शो लेकर आये, लेकिन कमाल नहीं दिखा पायें, क्योंकि दर्शकों को कपिल और पलक गुत्थी को एक साथ देखना पसंद था ना कि अलग अलग. वहीं लंबे समय के बाद अब खबर आई है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ हो गये है, कपिल अब टीवी के बाद ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने को तैयार है, जहां वो अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के साथ कदम रखने को तैयार है, वहीं कपिल के साथ अब गुत्थी भी नजर आयेगी, दर्शकों में बिछड़ी इस पुरानी जोड़ी को एक साथ देखने को लेकर एक्साईटमेंट देखने को मिल रही है.
पढ़ें फ्लाईट विवाद पर क्या कहा
वहीं कपिल और सुनील ने अपने बीच हुए विवाद को लेकर कुछ भी साफ बोलने को तैयार नहीं है. एक मंच पर दोनों जब साथ दिके, तो दोनों ने चॉकी लेते हुए कहा कि किसी पब्लिसिटी स्टंड की वजह से दोनों ने झगड़ा किया था, वहीं सुनील ग्रोवर ने कहा कि अब उनकी घर वापसी हो चुकी है, फिर से वो पूरी टीम के साथ लोगों के दिलों पर राड करने को तैयार है, रिहर्सल हो रही है, उन्हे खूब मजा आ रहा है, वहीं जब शो टेलीकास्ट होगा, तो लोगों को भी उतना ही मजा आयेगा. दोनों के साथ आने के बाद अब एक बात की तो गांरटी है कि दोनों मिलकर ओटीटी पर भी धमाल मचा देंगे.
Recent Comments