टीएनपी डेस्क(TNP DESK):एक्टर वरुण धवन की इमेज बॉलीवुड में एक चॉकलेटी हीरो के तौर पर मानी जाती है.जिनको लोग काफी पसंद करते है, इनकी दो फिल्मों की वजह से इनको बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली, आलिया भट्ट के साथ हम्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया वरुण की जोड़ी ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया. वहीं दोनों फिल्मों की सफलता को देखते हुए करण जौहर प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन अब दुल्हनियां दुल्हनिया फ्रेंचाइजी अब आगे बढ़ाने जा रहा है.
फिल्म को डायरेक्टर शशांक खेतान करेंगे डायरेक्टर
डायरेक्टर शशांक खेतान के निर्देशन में बननेवाली सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का धर्मा प्रोटक्शन ने ऐलान कर दिया है, लेकिन इस फिल्म में दर्शकों को एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, इसमें आलिया की जगह अब जानवी कपूर वरुण की दुल्हनियां के रुप में नजर आयेंगी.दुल्हनिया सीरीज के तीसरी फिल्म अनाउंस हो गई है.वहीं इसका रिलीज डेट भी रिवील कर दिया गया है.पहले दो फिल्मों की तरह इस बार भी फिल्म के हीरोइन हीरो वरुण धवन है लेकिन दोनों बार उनके साथ लीड रोल में आलिया भट्ट नहीं है. अब इस फिल्म में जानवी कपूर को मौका दिया गया.
धर्मा प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल से किया फिल्म के नाम का ऐलान
धर्मा प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का नाम का ऐलान करते हुए वीडियो शेयर किया गया है. जिस पर लिखा गया है कि आपका सनी संस्कारी अपनी तुलसी कुमारी को लेने के रास्ते पर निकल चुका है, एंटरटेनमेंट से भरपूर यह लव स्टोरी बड़े पर्दे पर आ रही है. ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर तक में आएगी.वहीं इसके बाद अब दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
Recent Comments