टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म रक्षाबंधन थिएटर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. मगर, अक्षय इससे थोड़े भी दुखी नहीं है. वे अपनी एक और फिल्म लेकर आने के लिए तैयार है. मगर, उनकी ये आने वाली फिल्म थिएटर में रिलीज ना होकर डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज होगी. अक्षय की अपकमिंग फिल्म का नाम 'कटपुतली' है. शुक्रवार को अक्षय ने इस फिल्म का टीजर शेयर किया. यह फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीज़र
टीज़र को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि ये खेल पावर का नहीं, माइंड का है और इज माइंड गेम में आप और मैं... सब #Cuttputlli हैं. #CuttputlliOnHotstar 2 सितंबर को रिलीज होगी. कल ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. अक्षय ने निश्चित रूप से अपने प्रशंसकों को इससे सप्राइज़ कर दिया है. क्योंकि कहीं भी इस फिल्म की चर्चा नहीं थी.
क्राइम थ्रिलर है फिल्म
यह फिल्म एक सीरियल किलर के शिकार के बारे में एक क्राइम थ्रिलर है, जैसा कि टीजर में देखा जा सकता है. अक्षय एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे जो अपने आदमियों के साथ एक मिशन पर है. फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है. रकुल प्रीत सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी. अक्षय की कई फिल्में आने वाली हैं. वह जल्द ही जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के साथ 'राम सेतु' में नजर आएंगे. उनके पास राधिका मदान के साथ सूर्या की तमिल फिल्म 'सूररई पोटरु' का हिंदी रीमेक भी है.
Recent Comments