टीएनपी डेस्क(TNP DESK); हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. फिल्म को दर्शकों का भी खूब प्यार मिला. फिल्म  ने अपने पहले ही दिन 29.20 करोड़ की कमई की. लेकिन इसी बीच प्रभास की  फिल्म ‘सालार’ ने  बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘डंकी’ को मात देकर नया रिकार्ड बनाया.  फिल्म ‘सालार’ ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी. शाहरुख खान की फिल्म ने दो दिनों में जितनी कमाई की उससे कहीं अधिक  प्रभास की फिल्म ने पहले दिन में ही कमाई कर ली .

प्रभास की फिल्म सालार शुक्रवार को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना सौ प्रतिशत दिया और हल्ला मचा दिया. फिल्म ने दुनिभार में रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म  ने इतिहास रच दिया .

फिल्म सालार ने डंकी को पछाड़ा 

फिल्म सालार ने अपने पहले ही दिन बम्पर कमाई की है और फिल्म डंकी को पछाड़ दिया है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों की शाहरुख की दो ब्लॉक ब्लास्टर फिल्मों की कमाई से भी डंकी पीछे रह  गई. अब देखना ये होगा की वीकेंड पर डंकी कितनी  कमाई  कर  पाती है . 

सालार ने की पहले ही दिन 95 करोड़ की  कमाई 

आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म सालार ने पहले ही दिन 95 करोड़ की  कमाई की जबकि फिल्म शाहरुख की फिल्म'जवान' की पहले दिन की कमाई 65.5 करोड़ रही थी. वहीं, 'पठान' ने पहले दिन 55 करोड़, और  'एनिमल' की पहले दिन की कमाई 54.75 करोड़ थी. जहां तक  ऑनलाइन अड्वान्स बुकिंग की बात है तो सालार  मूवी  ने 20 करोड़ की कमाई की जबकि फिल्म डंकी की अड्वान्स बुकिंग 15 करोड़ की  थी. वहीं फिल्म सालार की शनिवार को और अधिक कमाई की उम्मीद है .

रिपोर्ट: पल्लवी कुमारी