टीएनपी डेस्त(TNP DESK): दोस्ती एक ऐसा शब्द है, जो हर जख्म को भरने में सक्षम होता है, जब भी आप अपना लाईफ के कठिन दिनों यानि बुरे दिनों से गुजर रहे होते है, तो ये दोस्त ही होते है, जो आपके साथ होते है, और आपको हमेशा ये एहसास दिलाते है कि आप अपने दुखों में अकेले नहीं है.इंसान चाहे उम्र के किसी पड़ाव में होता है उसे एक अच्छे दोस्त की जरुरत होती है,जिससे आप बिना कुछ सोचे समझे अपनी दिल की बात को शेयर कर सकते है, फिर चाहे आप गलत हो या सही कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये दोस्त कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ते है..यदि जिंदगी में यदि आप सूकून और खुशहाल जिंदगी चाहते है, तो आपको एक अच्छा दोस्त जरुर बनाना चाहिए.
जीवन में एक अच्छे दोस्त का होना काफी जरुरी है
दोस्ती ऐसे छोटा शब्द हो सकता है, लेकिन इसके अंदर पूरा संसार समाया हुआ है.एक दोस्त में आपको मां-बाप, भाई बहन, प्रेमी प्रेमिका का प्यार मिल जाता है.इसलिए जीवन में एक अच्छा दोस्त का होना उतना ही जरुरी है, जितना परिवार के अन्य सदस्यों का होना है.बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मे बनी है, जो दोस्ती पर आधारित थी.वहीं कई ऐसे मजेदार गाने भी फिल्माये गये, जो दोस्ती के भाव को और गहरा कर देता है.लेकिन आज हम इन फिल्मों और गानों की बात नहीं करेंगे, आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के सुरस्टारों की सच्ची दोस्ती की.
अजय देवगन और तब्बू की दोस्ती है बेमिसाल
जब भी बॉलीवुड के स्टार्ट की दोस्ती की बात आती है, तो एक अजय देवगन और तब्बू का नाम जरुर लिया जाता है.इन दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है.इसका उदाहारण आपको कई जगहों पर देखने को मिला होगा.जहां उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी दोनों की दोस्ती में थोड़ा भी बदलाव देखने को नहीं मिला है.वैसे तो अजय देवगन काफी कम बोलने वाले इंसान है, लेकिन जब भी उनकी बेस्ट फ्रेंड तब्बू साथ होती है, तो उन्हे चुप रहने नहीं देती और दोनों मस्ती करते दिखते है.अजय देवगन ने काजोल से शादी कर ली है जिनकी एक बेटी और एक बेटा है, लेकिन तब्बू ने अब तक शादी नहीं की है.वो आज भी सिंगल लाईफ जी रही है.
कई सालों बाद बड़े पर्दे पर कर रहे है रोमांस
तब्बू और अजय देवगन ने कई बार सार्वजनिक मंचों से अपनी दोस्ती को कबूला है, और कई मजेदार किस्से भी लोगों को सुनाया है.वैसे तो अजय देवगन काफी सिरियस रहना पसंद करते है, लेकिन दोस्ती के आगे कहा किसी की चलती है, जब भी तब्बू साथ होती है, तो अजय देवगन भी हसंते मुस्कुराते दिखते है.वैसे तो कई सालों पहले दोनों कई फिल्मों में साथ किया है, लेकिन एक बार दोनों को रोमांस करते हुए आप देख सकते है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर तब्बू, अजय देवगन और सई मांजरेकर की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज हो चुकी है.इस नयी फिल्म में तब्बू और अजय देवगन सालों बाद बड़े पर्दे पर रोमांस कर रहे है. इस फिल्म के रिलीज के मौके पर एक बार फिर दोनों अपनी दोस्ती पर खुलकर बात की और इस बात को स्वीकार किया कि दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है.इस मौके पर अजय देवगन के फैन ने तब्बू के साथ उनकी दोस्ती के बारे में पूछा तो अजय ने कहा कि,”एंसिएंट” यानी प्राचीन दोस्ती है.
Recent Comments