रांची(RANCHI): बॉलीवुड में कई फ़िल्म बनती है. देश में कई हिंसा हुए जिसका दर्द आज भी लोगों के दिल में ताजा है. इसमें किसी का परिवार बिछड़ जाता है तो कई परिवार हिंसा की आग में झुलस कर खत्म हो जाता है. ऐसी ही एक सच्ची घटना 1984 में हुई थी. जिसमें ना जाने कितने लोग अपने परिवार से बिछड़ गए थे. इस सच्ची घटना को बड़े पर्दे पर panorma studio लेकर आई है.जिसमें सुहानी की दर्द को बयां किया गया है.
फ़िल्म का क्या है झारखंड कनेक्शन
इस फ़िल्म का झारखंड से भी एक गहरा लगाव है. इस फ़िल्म के संगीतकार विवेक अस्थाना रांची के रहने वाले है. यह रांची के लिए गर्व की बात है. झारखंड के कलाकार अब देश में अपनी अलग पहचान बना रहे है. रांची के कलाकार बॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहे है.
एक सच्ची घटना पर आधारित है फ़िल्म
The Lost Girl फ़िल्म पांच अप्रैल को रिलीज हो रही है. फ़िल्म काफी मजेदार है. यह फ़िल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. एक लड़की कैसे दंगे में गुम हो जाती है. उसके बाद उसे समाज के लोगों के दो पक्षों से गुजरना पड़ता था,एक पक्ष है जो बच्ची को संरक्षण देता है तो दूसरा पक्ष कई सवाल खड़ा करता है. सभी चीजों के बावजूद लड़की अपने हिम्मत और साहस के दम पर जीत हाशिल करती है.
इस फ़िल्म के जरिये एक संदेश देने की कोशिश है. दंगे, फसाद,युद्ध और अन्य घटनाओं में लड़कियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. किसी दंगे में अपने माँ बाप से एक लड़की बिछड़ जाती है.जिसका दर्द वह खुद ही महसूस करती है.हाल के दिनों में 2019 2021 में देश में 13 लाख महिलाओं के गायब होने की पुष्टि है. इस महिलाओं के दर्द को भी फ़िल्म के जरिये सभी महिलाओं के दर्द को सभी के बीच रखने की कोशिश है.
फ़िल्म के निदेशक ने क्या कहा
निदेशक प्रभात ठाकुर ने बताया कि फ़िल्म के जरिए एक कोशिश है कि समाज को एक संदेश दिया जाए.फ़िल्म ऐसी बने जो समाज को एक रास्ता दिखाने का काम करती है. पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक.फ़िल्म ऐसी है कि जिसे देख कर लोग सोचने को मजबूर जाएंगे कि एक लड़की कितना प्रभावित होती है.
झारखंड में एक से बढ़ कर एक कलाकार: विवेक अस्थाना
सिंगर विवेक अस्थाना ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. झारखंड में एक से बढ़ कर एक कलाकार है. The Lost Girl फ़िल्म एक अलग फ़िल्म है.जब यह पर्दे पर आएगी तो गाने से लेकर पूरी फिल्म काफी पंसद आने वाली है.
Recent Comments