टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और वाणी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' का दूसरा गाना 'फितूर' आज रिलीज कर दिया गया है. यश राज फिल्म के बैनर तले बने इस गाने को यश राज फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग में रणबीर और वाणी के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में गाने कविवस मिलियन में जा रहा है. 

फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का गाना 'फितूर' रेगिस्तान की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. 'फितूर' गाने को आवाज अरिजीत सिंह और नीती मोहन ने दी है. दर्शक इस गाने को सोलफुल सॉन्ग बता रहे हैं. गाने में रणबीर और बानी का काफी रोमेंटिक अंदाज दिखाया गया है. रणबीर और बानी के बोल्ड सीन ने इस गाने में एंटरटेनमेंट की गर्मी बढ़ा दी है. बता दें की शमशेरा फिल्म का निर्देशन करन मल्होत्रा ने किया है. फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.