टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देख रहे हो ना विनोद!  ये डॉयलाग शायद की कोई भारतीय होगा जिसने कभी नहीं सुना या बोला होगा ये  साधारण सा वाक्या लोगों को इतना पसंद आया कि लोगों की जुबान पर चढ़ गया,ये डॉयलाग पंचायत वेबसीरीज का है. उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव की सिंपल सी कहानी ने लोगों के दिलों पर ऐसी गहरी छाप छोड़ी कि लोग इसके दिवाने हो गये. ये बेवसीरीज सुपर डुपर हिट हुई. जिसकी सफलता को देखते हुए इसके दूसरे सीज को भी रिलीज किया गया.पहले की तरह पंचायत के दूसरे सीजन को भी लोगों ने काफी प्यार दिया.  

पंचायत वेबसीरीज के इंतजार के पीछे ये है बड़ी वजह

 वहीं दूसरे सीजन को देखने के बाद लंबे समय से दर्शक इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है. पंचायत वेबसीरीज के इंतजार के पीछे एक बड़ी वजह है ये भी है कि लंबे समय के बाद लोगों को देहाती सिंपल, भोले भाले लोगों की कहानी दर्शकों को देखने को मिली.पंचायत एक ग्रेजुएट युवा की कहानी है, जो कम वेतन पर सरकारी सचिव की नौकरी करता है, और अपनी नौकरी से खुश नहीं है. वो बड़े पद के लिए तैयारी करता है, लेकिन इस तैयारी के बीच उसे अपनी सचिव की नौकरी की जिम्मेदारी भी निबानी पड़ती है, वहीं गांव की असुविधा से वो परेशान रहता है, लेकिन धीर-धीरे उसे गांव के लोगों से दोस्ती होती है, और वो अपने को गांव के माहौल में ढ़ालने की कोशिश करता है.  

लोगों में सचिव जी और पिंकी की लव स्टोरी देखते की बेताबी है

पंचायत के सभी किरदार मजेदार है.सभी दर्शकों गुदगुदाने पर मजबूर कर देते है, वहीं इनकी सिंपलीसिटी आपके दिल को जीत लेती है. वेब सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार,फैसल मलिक  और सानविका मुख्य किरदार में हैं. दूसरे सीजन में सचिव जी की नजदिकियां प्रधानजी की बेटी पिंकी से बढ़ती है, जिस पर लोगों को शक भी होता है. पंचायत सीजन 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर सीजन 2 में छोड़ा गया था. लोगों को  सचिव जी और पिंकी की लव स्टोरी देखते की बेताबी है. वहीं सीजन 3 में सचिव जी की लव स्टोरी शुरू होने वाली है. जिससे गांव के प्रधान जी की परेशानी बढ़ती दिखाई जायेगी.  

पंचायत को Amazon Prime पर रिलीज किया जायेगा

वहीं अब दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि पंचायत 3 देखने का उनका इंतजार खंत्म होनेवाला है, और जल्दी ही इसे रिलीज किया जायेगा. पहले खबर आई थी कि पंचायत का सीजन 3 मार्च 2024 में रिलीज किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, मेकर्स की ओर से बताया गया कि अभी प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हो पाया है जिसकी वजह से इसको मार्च में रिलीज नहीं किया जा सकता है. अब ऐसी खबर आई है कि 2024 के लास्ट में दिसंबर महीने में रिलीज किया जायेगा, तो लोगों को अभी और थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा. पंचायत को Amazon Prime पर रिलीज किया जायेगा.