साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में इन-दिनों उफान पर है उत्तर वाहिनी गंगा नदी और पश्चिम बंगाल व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र गदाई दियाराह में फंसी है 1100 सौ परिवारों की जिंदगी. वहीं गंगा नदी की मचलती लहरें की डर से कुल 14 गाँव के 1100 परिवारों का संपर्क शहर-बाजार एवं प्रखंड मुख्यालय से भी टूट गया है. शहर-बाजारों से संपर्क टूटने पर 1100 सौ परिवारों के करीब छत्तीस सौ आबादी का जन जीवन ईश्वर के भरोसे है. गदाई दियाराह के कुल 14 टोला में बाढ़ का पानी लोगों के घरों पर घुस गया है. बाढ़ ने किसी का छत-छीन लिया है तो किसी का परिवार तो किसी का उपजाव जमीन तो किसी का भोजन-पानी,मानो 1100 सौ परिवारों की जिंदगी दांव पर लग गई है.यदि किसी के पास छत बची है तो उसके लिए टापू ही सहारा बनी हुई है.

वहीं आँखों के सामने गंगा नदी के बर्बादी की यह भयावाह मंजर को देख गदाई दियाराह पंचायत क्षेत्र में बसे लोगों की दिलों की धड़कन बढ़ गई है. कई परिवार जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है तो कई परिवार ईश्वर से हाथ जोड़कर अपने जिंदगी के लिए दुआ कर रहे है

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर