जमशेदपुर(JAMAHEDPUR):जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर-11 रोड नंबर-4 निवासी कृष्णा महतो का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज मामले का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का चाचा निकला. 16 अगस्त की रात गोताखोरों की मदद से पुलिस ने हुरलुंग ब्रिज के नीचे से कृष्णा महतो का शव बरामद किया. 

वीडियो बना कर अपनी चाची को करता था ब्लैकमेल

शव के हाथ- पैर बंधे हुए थे, जिससे साफ हो गया कि यह सुनियोजित हत्या है. परिजनों ने आशंका जताई है कि कृष्णा महतो का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था. इसी विवाद के चलते चाची दो माह पूर्व अपने मायके राजनगर चली गई थी. लेकिन कृष्णा लगातार उसकी तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसी कारण 12 अगस्त की रात बिरसानगर गणेश मंदिर के पास से उसका अपहरण कर लिया गया.

 बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई

15 अगस्त को कृष्णा की बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई. इसके बाद बड़े भाई प्रकाश महतो ने बिरसानगर थाना में राजेश महतो (कृष्णा का चाचा, निवासी बिरसानगर गणेश मंदिर के पास) और मुकेश मुर्मू (निवासी जोन नंबर-9) के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा