टीएनपी डेस्क(TNPDESK): फिल्म और वेब सीरीज के शौकीन लोगों के लिए यह हफ्ता धमाकेदार होने वाला है. इस वीक ओटीटी फैंस के लिए कई बेहतरीन वेब सीरीज आ रहे हैं. तो चलिए बताते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्म और सीरीज धमाका करने वाली है. 

द गोट लाइफ

द गोट लाइफ' फिल्म एक सच्ची घटना पर अधारित है. इस फिल्म को बनने में 16 साल लग थे, यह फिल्म बेन्यामिन के समीक्षकों के प्रशंसित उपन्यास पर आधारित किया गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर ब्लेसी हैं. वहीं इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म 28 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी और अब 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है. 

स्वीट होम सीजन 3

'स्वीट होम सीजन 3' नेटफ्लिक्स पर 19 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी. इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि एक अप्रत्याशित त्रासदी का सामना करने के बाद अपना घर छोड़ एक अपार्टमेंट में चला जाता है. जिसके बाद इस सीरीज में मुख्य किरदार किम नाम-ही को राक्षस दिखाई देते हैं. यह सीरिज काफी दिलचस्प है. 

त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर

त्रिभुज मिश्रा सीए टॉपर सीरीज की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जिसमें वह सीए रहता है लेकिन अपनी मर्जी के खिलाफ कहानी में कई काम करने पड़ते हैं. 18 जुलाई को यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस सीरीज में कलाकार मानव कौल, तिलोत्तमा शोम, श्वेता बसु प्रसाद, फैसल मलिक, शुभ्रज्योति बारात, अशोक पाठक, जितिन गुलाटी, नैना सरीन, यामिनी दास, नरेश गोसाईं और सुमित गुलाटी, हैं. 

हरम हारा 

हरम हारा' फिल्म 10 जून को सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी,अब 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जा रही हैं. यह फिल्म  एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है, जो अवैध हथियारों का व्यापार कर गैंगस्टर बन जाता है. फिल्म में मुख्य किरदार सुधीर बाबू, मालविका शर्मा और सुनील हैं.