टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म तकरीबन 800 करोड़ का आकडा पार कर चुकी है. इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रैज़ देखने को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं मगर अब तक सिनेमा हॉल में इसकी बुकिंग फुल चल रही है. अभी भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग किस कदर है इस बात से हर कोई वाकिफ है. एक्टर के फिल्म के रिलीज होते ही लोगों का जबरदस्त क्रैज़ देखने को मिला. कई जगह पर लोग गाना बजाना के साथ फिल्म देखने पहुंचे. एक फैन ने तो शाहरुख खान के जवान फिल्म के पोस्टर पर दूध की बरसात कर दी. ऐसे में शाहरुख खान की एक जबरा फैन की दीवानगी देखने को मिली है जो उनकी फिल्म को देखने के लिए वेंटिलेटर पर सिनेमा घर पहुंचा.

वीडियो देख किंग खान हुए इमोशनल

इस जबरा फैन की चर्चा अब सोशल मीडिया पर जोरों से चल रही है. बता दें कि शाहरुख खान का यह फैन काफी बीमार था, वो वेंटिलेटर पर था मगर इसके बावजूद वह फिल्म देखने सिनेमा घर पहुंचा. सोशल मीडिया पर  यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो अब शाहरुख खान तक पहुंचा है. शाहरुख खान ने जैसे ही अपने फैन के वीडियो को देखा किंग खान काफी इमोशनल हो गए उन्होंने इस वीडियो को रिट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने इमोशंस जाहिर करते हुए फैन को धन्यवाद किया.

किंग खान ने किया ट्वीट

किंग खान के  इस अनोखे फैन का नाम अनीस फारूकी है. जो काफी बीमार होने बावजूद फिल्म देखने सिनेमा घर गया था. शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि "धन्यवाद मेरे दोस्त... भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें. मैं तुमसे प्यार पाकर बहुत आभारी हूं. उम्मीद है कि तुम्हें फिल्म पसंद आई. ढेर सारा प्यार..."

7 सितंबर को रिलीज हुई थी फिल्म

किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन से ऊपर हो चुके हैं. वही इस फिल्म के बारे में बता दे कि इस फिल्म को निर्देशक एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. वही ऐसे शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा नजर आए हैं वही साथ ही विजय सेतुपति सानिया मल्होत्रा प्रियामणि सुनील ग्रोवर ने फिल्म में मौजूद है. इतना ही नहीं फिर मैं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त की स्पेशल एंट्री है. जिसने स्कूल में चार चांद लगा दिया है.