टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओटीटी प्लेटफॉर्म पिछले दो सालों में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन कर उभरा है. दो साल पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म का कोई वजूद नहीं था लेकिन अब OTT का क्रेज हो गया है. अब लोग घर में ही बड़े आराम से मोबाइल या टीवी की बड़ी स्क्रीन पर जब चाहे अपनी पसंदीदा फिल्म या सीरीज को देख सकते हैं. जुलाई में OTT प्लेटफार्म दर्शकों के लिया एक से बढ़कर एक वेब सीरीज ला रहे हैं. थ्रिलर, रोमांस, ड्रामा और हॉरर हर तरह के सीरीज का आप लुफ्त उठा सकते हैं. अगर आप भी वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं तो जुलाई में रिलीज होने वाली वेब सीरीज की लिस्ट यहां देखें. 

कॉफी विद करण 

करण जौहर का पॉपुलर शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन आ रहा है. शो OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो रहा है. यह शो 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा. 

मियां बीवी और मर्डर

मियां बीवी और मर्डर' एक क्राइम और कॉमेडी सीरीज है. यह 1 जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गयी है. इस सीरीज में अभिनेता राजीव खंडेलवाल, मंजरी फडणीस, रुशद राणा, प्रसाद खांडेकर और रितिक दिनेश शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है. अगर आप भी क्राइम और कॉमेडी के शौक़ीन हैं तो यह सीरीज आपके लिए है. 

मॉडर्न लव हैदराबाद

पिछले दिनों रिलीज हुई सीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' की सफलता के बाद मेकर्स अब 'मॉडर्न लव हैदराबाद' नाम की सीरीज लेकर आ रहे हैं. मुंबई की दिल छू लेने वाली कहानियों  को दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब हैदराबाद की कहानियां  'मॉडर्न लव हैदराबाद' रिलीज को तैयार है. यह 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर 8 जुलाई को रिलीज किया जायेगा. इस सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में सुहासिनी, रेवती, अभिजीत, रितु वर्मा, नित्या मेनन, आधी पिनिशेट्टी, राग मयूर और अन्य कलाकार हैं. 

शूरवीर 

सीरीज ‘शूरवीर 15 जुलाई को ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर स्ट्रीम की जाएगी. यह देशभक्ति सीरीज है. हालांकि  बता दें कि ‘शूरवीर’ को निर्देशक कनिष्क वर्मा डायरेक्टर कर रहे हैं.  'शूरवीर' की रिलीज के लिए तैयार अभिनेता अरमान रल्हन का कहना है कि यह शो भारतीय वायु सेना को दर्शकों के रूप में एक नई रोशनी में पेश करेगा. कॉकपिट के अंदर क्या होता है, यह करीब से पता चल जायेगा. 

इंडियन प्रेडिटेर: द बुचर ऑफ दिल्ली 

यह डॉक्यू-सीरीज है, जिसमें दिल्ली में कुछ साल पहले हुई सीरियल किलिंग्स को दिखाया गया है. यह सीरीज 20 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसकी कहानी कुछ इस तरह है कि एक सनकी हत्यारा लोगों को मरता है. उसके बाद उसकी लाश जेल के सामने लेकर रख देता है. और साथ में पुलिस के लिए एक चुनौती भरी चिट्ठी छोड़कर जाता था.