टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही बीती रात टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने हमेशा के लिए आंखें बंद कर लीं। दरअसल वह अपने स्टाफ के साथ गोवा गयी थीं. वहीं बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. उस वीडियो में उन्होंने लाल रंग की चुन्नी को सर पर बांध रखा है और बार-बार उससे अपना चेहरा ढंक रही हैं, बैकग्राउंड में पुराना फिल्मी गीत गूंज रहा है, रुख से जरां नक़ाब उठा दो मेरे हुजूर....
महज़ 42 साल की उम्र नसीब हुई
सोनाली फोगाट 42 साल की थीं. बताया जा रहा है कि सोनाली ने हरियाणा की आदमपुर सीट से कांग्रेस नेता नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. आगामी आदमपुर उपचुनाव के लिए भी बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही थीं. सोनाली टिकटॉक स्टार भी रह चुकी हैं. वहीं रियेल्टी शो बिग बॉस 14 में भी सोनाली नजर आयी थीं. सोनाली ने बीती रात अपने ट्विटर का प्रोफाइल भी चेंज किया था. स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की पुष्टि हो पायेगी.
आदमपुर से चाहती थीं भाजपा से टिकट
2019 में सोनाली ने आदमपुरा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वे हार गयी थी. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. और उस सीट से वे अपने बेटे को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. वहीं इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सोनाली भी अपनी दावेदारी पेश कर रही थीं. कुछ हफ्ते पहले ही कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट से मिलने उनके फार्म हाउस भी पहुंचे थे. तब सोनाली ने अपने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर भी साझा की थी.
कौन हैं सोनाली फोगाट
सोनाली का जन्म 21 सितम्बर 1979 को हरियाणा केफतेहाबाद में हुआ था. 2006 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन से एंकरिंग से की. फिर 2008 में उन्होंने पॉलिटिक्स में अपना कदम रखा. 2016 में सोनाली को लोगों ने तब जाना जब उनके पति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. उनकी एक बेटी भी है. 2 साल पहले कोरोना काल में सोनाली तब चर्चे में आयी थी जब वे कर्मी को पीटते हुए नजर आयी थी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद ही सोनाली बिग्ग बॉस 14 में आयी थीं.
Recent Comments