टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब से रणवीर कपूर की फिल्म शमशेरा का पोस्टर और टीज़र रिलीज हुआ है, तब से ही दर्शक इस फिल्म के बारे में जानने और देखने को उत्सुक थे. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर और भी बढ़ गई है. क्योंकि ट्रेलर इतना शानदार है कि हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
नेहा सिंह राठौर के शादी बा, जानिये इधर क्यों चर्चा में है यह युवा गायिका
डकैत शमशेरा की कहानी
इस ट्रेलर से जहां तक फिल्म के बारे में पता चलता है, ये एक डकैत शमशेरा की कहानी है, जो अंग्रेजी सल्तनत से पंगा लेने निकला है. उसका कहना है कि गुलामी किसी की ठीक नहीं और आजादी तुम्हें कोई देता नहीं, आजादी छीननी पड़ती है. उसका टैगलाइन ही हैं कर्म से डकैत, धर्म से आजाद. रणबीर कपूर शमशेरा के किरदार में हैं, वो एक ऐसे लुटेरे बने हैं जिसकी नजरों से कुछ भी बच पाना मुश्किल है. सालों से अपने चॉकोलेटी लुक से हटकर रणबीर इस फिल्म में काफी खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं. रणबीर पर लंबी-लंबी दाढ़ी और मूछें जंच रही है. वहीं उनके साथ इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आ रही है. संजय दत्त अंग्रेजों के दारोगा बने हैं, जिनका नाम शुद्ध सिंह है. अंग्रेजों ने शुद्ध सिंह को शमशेरा से लड़ाई करने भेजा है. संजय दत्त विलेन के किरदार में पूरी तरह से जंच रहे हैं.
22 जुलाई को होगी फिल्म रिलीज
ट्रेलर की बात करें तो 2:59 मिनट का ये ट्रेलर शानदार है. एक्शन, रोमांस, इमोशन और कॉमेडी सब नजर आ रहा है. ट्रेलर में सबसे शानदार VFX है. इससे तर्लर काफी शानदार नजर आता है. यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.
Recent Comments