दुमका (DUMKA):  दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे.  ग्रामीणों ने सीओ कपिल देव ठाकुर को लिखित आवेदन देकर प्रदूषण से मुक्ति की गुहार लगाई. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक स्टोन क्रशर संचालित है, जिससे वातावरण काफी प्रदूषित हो रहा है. गांव के लगभग 100 एकड़ जमीन में ग्रामीण खेती कर अपनी आजीविका चलाते थे, उसकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. स्टोन क्रशर से निकली धूल की मोटी परत पूरे गांव में जमा रहती है. प्रदूषण का सबसे बड़ा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. लोगों को श्वसन से संबंधित गंभीर बीमारियां, आंख में जलन, त्वचा रोग के साथ पानी से भी जुड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कृषि उपज भी प्रभावित हो रहा है. ग्रामीण इससे काफी परेशान तो थे ही अब नई समस्या आ गई है. गांव में दो-तीन नए क्रशर प्लांट खुलने जा रहा है. जाहिर है अब प्रदूषण काफी बढ़ने जा रहा है जिससे हमारा अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा.

अंचल अधिकारी को दिए आवेदन में मांग की है कि बरमसिया मौजा से सटे किसी भी जमीन पर नए क्रशर प्लांट की अनुमति नहीं दी जाए. पुराने क्रशर प्लांट के संचालन की जांच और प्रदूषण नियंत्रण का उपाय किया जाए. प्लांट को गांव और खेती योग्य भूमि से दूर रखा जाए. गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बीमार लोगों का इलाज कराया जाए. साथ ही भूमि और जल की गुणवत्ता जांच करवा कर उसके सुधार के उपाय किए जाए. सीओ कपिल देव ठाकुर ने कहा कि बरमसिया गांव के लोगों का जो आवेदन प्राप्त हुआ है उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: पंचम झा