TNP DESK- बिहार चुनाव कांग्रेस के निशाने पर है. 18 जनवरी, 4 फरवरी, 7 अप्रैल के बाद 15 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर बिहार पहुंच रहे है. अगर जनवरी से मई तक की बात की जाए तो सिर्फ मार्च को छोड़कर हर महीने राहुल गांधी बिहार के दौरे पर पहुंचे है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बिहार के दौरे पर आए थे. बक्सर में रैली को संबोधित किया था. लेकिन वह कार्यक्रम कांग्रेस के लिए किरकिरी बन गया. फिर तो बक्सर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था. सूचना के अनुसार बिहार में कांग्रेस की चुनावी तैयारी को और तेज करने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के दौरे पर पहुंच रहे है.
पांच महीने में राहुल गाँधी का पांचवा दौरा होगा
5 महीने में उनका चौथा दौर होगा. शिक्षा न्याय संवाद में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार आएंगे. वह दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसी समय प्रदेश के साठ अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता शिक्षा न्याय संवाद में भाग लेंगे. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने सदागत आश्रम में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पटना में महिला, दलित, अल्पसंख्यक सहित अन्य छात्रावास में जाएंगे और हर वर्ग के विद्यार्थियों से बात करेंगे.
243 सीटों पर टिकट के दावेदारों से एप्लीकेशन के क्या है मतलब
इधर, बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सभी 243 सीटों पर टिकट के दावेदारों से एप्लीकेशन की मांग की है. कांग्रेस के इस कदम का क्या सियासी मतलब होगा, इसकी चर्चा जारी है. इस बीच पार्टी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी. पार्टी का कहना है कि पार्टी अन्य घटक दलों के साथ मिलकर महागठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी स्वीकार किया है कि कांग्रेस बिहार के सभी 243 सीटों पर आवेदन मांग रही है. हालांकि महागठबंधन के तहत जो सीट कांग्रेस के हिस्से में आएंगी , अंतिम रूप से उन्ही सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments