टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सोशल मीडिया (Social Media) ने न जाने कितनों को रातोa-रात एक स्टार बना दिया है. बस एक वीडियो वायरल होने की देरी होती है,फिर वो वीडियो लोगों के बीच sharing और चर्चा का विषय बन जाता है. सोशल मीडिया में हर दूसरे दिन कोई न कोई अनोखा वीडियो ट्रेंड (trend) करता है. जिसके बाद से ही वीडियो में दिखने वाले शख्स की अपनी अलग पहचान बन जाती है. हाल के दिनों में भी दो वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों ही वीडियो में बच्चों के अलग अलग रूप देखने को मिल रहे है. एक में क्यूट सी बच्ची पॉपुलर गाने पर नाचते-झूमते नज़र आ रही है तो दूसरे वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी टीचर (teacher) को बड़े प्यार से मनाता हुआ दिखाई दे रहा है.

रश्मिका मंदाना ने डांस को किया ट्वीट

पहले वीडियो में बच्ची 'पुष्पा' फिल्म के गाने 'सामी सामी' पर स्कूल ड्रेस में बड़े ही क्यूट अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो के सामने आते ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर (twitter) पर शेयर करते हुए बच्ची से मिलने की इच्छा जताई. फैंस के अलावा रश्मिका को भी ये क्यूट वीडियो काफी पसंद आया है. बता दें की साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई थीं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' हिट रही थी. फिल्म के साथ- साथ गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

बच्चे ने टीचर को किया किस  

दूसरा वीडियो प्रयागराज (prayagraj) के किसी स्कूल का है. इस वीडियो में छोटा सा बच्चा अपनी गलती पर टीचर से माफ़ी मांगता और उन्हें मनाता हुआ नज़र आ रहा है. इस बच्चे ने टीचर का कहना नहीं माना और क्लास में दूसरे बच्चो के साथ मिल कर हल्ला-गुल्ला किया, जिस पर नज़र टीचर बच्चे से गुस्सा हो गयी और उससे बात करने से मना करने लगी. टीचर को नज़र देख बच्चा टीचर को kiss कर के मनाता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चे के इस प्यारे अंदाज़ को लोग खूब पसंद कर रहे है.