टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म बाक्स आफिस पर पिट गई.पिछले 9 दिनों में यह फिल्म कमाई के मामले में औंधे मुंह गिर गई है. आमिर खान के लिए यह जीवन का एक बड़ा सदमा जैसा है. पिछले नौ दिनों में यह फिल्म पूरे वीकेंड में 75 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई है.
इसका एक बड़ा कारण बायकाट माना जा रहा है. कुछ लोग इसे अंग्रेजी फिल्म का रिमेक भी मानते हैं.अभिनेता आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फारेस्ट डंप का रीमेक बनाने में उन्हें 14 साल लग गए. पिछले चार साल से इस फिल्म पर काम चल रहा था. अब जब यह फिल्म थियेटर में आई तो दर्शकों ने इसे रिजेक्ट कर दिया. लाल सिंह चड्ढा'फिल्म पर लगभग 180 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसकी लागत भी नहीं निकलने की स्थिति है.आमिर खान ने लोगों से फिल्म का बहिष्कार नहीं करने का आग्रह भी किया. लेकिन कोई असर नहीं पड़ा है.
Recent Comments