एक वायरस विश्व के कुछ देशों में स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न कर रहा है. अमेरिका ब्रिटेन स्पेन पुर्तगाल इटली जैसे देशों में मंकीपॉक्स आफत मचा रहा है. भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय इस बीमारी को लेकर सतर्क हो गया है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण आईसीएमआर को स्थिति पर नजर रखने को कहा है. सतर्कता के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हवाई अड्डा और बंदरगाहों पर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.मंकीपॉक्स प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को अलग करते हुए उनके नमूने की जांच के लिए करने को कहा गया है.

मंकिपॉक्स के लक्षण चेचक जैसा 

मंकीपॉक्स के लक्षण मनुष्य में चेचक की तरह है. शरीर पर चेचक के दाग जैसे ही निशान देखे जा रहे हैं इस बीमारी से पीड़ित मरीजों मैं बुखार सूजन देखे जा रहे हैं मृत्यु दर 3 से 6% देखी जा रही है. इसलिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का यह निर्देश सभी राज्यों को दिया गया है. खास सतर्कता दिल्ली मुंबई केरल पश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश तमिलनाडु कर्नाटक में बरतने का निर्देश दिया गया है.