धनबाद(DHANBAD)| मस्तिष्क में अनावश्यक या असामान्य रूप से जब कोशिकाएं बढ़ जाती हैं, तो वो एक गांठ का रूप ले लेती हैं. इसे ही ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. इन कोशिकाओं की वृद्धि के आधार पर ट्यूमर को दो आधार पर बांटा जाता है. ये बातें डॉ. कुणाल किशोर ने the News Post से खास बातचीत में बतायी हैं. विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर ब्रेन ट्यूमर रोग के विशेषज्ञ डॉ. कुणाल किशोर ने इसके लक्षण और उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं.
लक्षण दिखे तो न करें कोताही
उन्होंने बताया कि ब्रेन ट्यूमर का लक्षण तेज सिर दर्द होना, लगातार उल्टी होना, मिर्गी आना, चक्कर आना, बार-बार बेहोश हो जाना, व्यवहार में बदलाव आना इत्यादि है. यदि लक्षण दिख रहे है तो इसमें देर या कोताही नहीं बरतनी चाहिए. जाँच के लिए एम आर आई ज्यादा सटीक माना जाता है.
कई ऑपरेशन कर चुके हैं सफल
डॉ. कुणाल किशोर ने एशियन हॉस्पिटल, धनबाद में 12 से 15 मरीजों केब्रेन स्पाइन ट्यूमर का इलाज पिछले 3 महीने में सफलतापूर्वक किया है. उन्होंने बताया कि ट्यूमर का आकार बढ़ने से मरीज को कोमा में जाने का भी डर होता है. ट्यूमर के आकार, स्थान, अवस्था और कोशिकाओं के नसों में बढ़ोतरी के आधार पर यह लक्षण भिन्न हो सकते है.
रिपोर्ट : प्रकाश , धनबाद
Recent Comments