रांची(RANCHI): कोरोना काल के बाद पूरी दुनिया समेत भारत भी अपनी स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में झारखंड राज्य ने भी अब कदम आगे बढ़ा लिया है. राज्य में किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा. इसके लिए राज्य के 12 जिलों में फील्ड हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. जिसमें से छह हॉस्पिटल 50 बेड के होंगे, जबकि छह हॉस्पिटल 100 बेड के होंगे.
कहां कितने बेड़ का बनेगा हॉस्पिटल और कितना होगा खर्च
बोकारो, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार और दुमका में 50 बेड़ वाला फील्ड हॉस्पिटल बनाया जाएगा. वहीं रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, लोहरदगा और हजारीबाग में 100 बेड के फील्ड हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार 50 बेड के एक फील्ड हॉस्पिटल का निर्माण खर्च 3.50 करोड़ रुपए आएगा. वहीं, 100 बेड के एक फील्ड हॉस्पिटल का निर्माण खर्च 7.50 करोड़ रुपए आएगा.
दरअसल, इस हॉस्पिटल का निर्माण आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत किया जाएगा. वहीं, हॉस्पिटल निर्माण की राशि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है. इस विषय में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि फील्ड हॉस्पिटल के निर्माण की जिम्मेदारी झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को दी गयी है. निगम के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
ये भी देखें:
जम्मू-कश्मीर : दूसरे राज्य के बसे लोग भी कर सकेंगे वोट, 20 से 25 लाख नए वोटर्स के जुड़ने के आसार
DCRP के तहत मिले हैं 654 करोड़
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत सरकार द्वारा इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज (ईसीआरपी-2) के तहत कुल 653.94 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. इसमें एनुअल आरओपी के तहत 569.80 करोड़ और सप्लीमेंट्री आरओपी में 84.14 करोड़ की राशि स्वीकृत है. मंत्री ने बताया कि इसमें सेंट्रल शेयर 191.67 करोड़ और स्टेट शेयर में 127.78 करोड़ यानी कुल 319.45 करोड़ की राशि प्राप्त की जा चुकी है.
फील्ड हॉस्पिटल से मिलने वाले फायदे
दरअसल, फील्ड हॉस्पिटल के माध्यम से किसी भी महामारी के दौरान मरीजों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सकेगी. जबकि, आम दिनों में भी इन अस्पतालों में मरीजों को सामान्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी. सामान्य चिकित्सा सुविधा के लिए मरीजों को जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज तक जाने की जरुरत नहीं होगी.
121 पीएचसी और 49 सीएचसी में भी फील्ड हॉस्पिटल
राज्य के 170 स्वास्थ्य केंद्रों में भी 20 बेड के प्री फेब फील्ड हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. प्री फेब फील्ड हॉस्पिटल 121 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 49 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनाए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, प्री फेब फील्ड हॉस्पिटल का निर्माण झारखंड मेडिकल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि इसके लिए भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कॉरपोरेशन द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन कर लिया गया है.
Recent Comments