रांची(RANCHI): बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में राज्य सरकार की एक कोशिश जमशेदपुर में दिखने जा रही है. यहां के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) में 500 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने 396.69 करोड़ रुपये की योजना पर स्वीकृति भी दे दी है.
अस्पताल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार
बता दें कि अस्पताल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. झारखंड राज्य भवन निर्माण कॉरपोरेशन ने डीपीआर तैयार किया है. निर्माण के लिए एजेंसी का चयन टेंडर के माध्यम से होगा, इसकी भी जिम्मेदारी कॉरपोरेशन को ही दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल का निर्माण ढाई साल में कर लिया जाएगा.
ये भी देखें:
क्या-क्या होगी सुविधा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत इस योजना में कुल 500 बेड होंगे. जिसमें 107 आइसीयू बेड होंगे, दो ऑपरेशन थियेटर होंगे. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से लेबर कांप्लेक्स होगा, जिसमें दो ऑपरेशन थियेटर होंगे. वहीं, नवजात बच्चों के लिए भी वार्ड होगा. इन सभी के अलावा अस्पताल में प्रशासनिक भवन और सेमिनार आदि के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज 1961 में स्थापित हुआ था.
Recent Comments