रांची(RANCHI): वैश्विक महामारी कोरोना की रफ़्तार बढ़ने की आशंका बताई जा रही है. राजधानी रांची जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रांची में कुल नए 21 संक्रमित मिले, 5 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं. इसके साथ ही रांची में संख्या बढ़कर 111 हो गई.रांची में गुरुवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 90 थी. पिछले 24 घंटे में एक भी संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई है. अभी तक रांची में कुल पॉजिटिव मरीज 1,लाख 13 हज़ार 9सौ 99,है. अभी तक कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1लाख 12हज़ार 3सौ 02 हो चुकी हुई.
झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 150 पार
राज्य में पिछले 24 घंटे में 36 नए संक्रमित पाए गए हैं, इसी के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 151 हो गया है. राहत की बात यह है कि इस दौरान 10 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.
देश भर में पिछले 24 घंटों में 13 संक्रमितों ने गंवाई जान
देश भर में पिछले 24 घंटे में 17,336 नए मामले संक्रमण के मिले हैं. देश भर सक्रीय मामले की संख्या बढ़कर 88,284 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गयी है.गौरतलब हो की 124 दिनों बाद कोविड के मामलों में 30 प्रतिशत की उछाल हुई है.
Recent Comments