धनबाद(DHANBAD): धनबाद में सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. भावनात्मक बातों की तख्तियां लिए फुटपाथ दुकानदारों ने कहा कि अब उनके पेट की आग बढ़ती जा रही है. उनके पेट पर लात मारा गया है. दुकानदारो ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. उनका कहना था कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर उनलोगो स्वेच्छा से अपनी दुकान हटा ली थी. लेकिन अब सौन्दर्यीकरण के नाम पर दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा है.
उनका कहना है कि फुटपाथ पर दुकान लगाना ही उनकी आजीविका है. दुकान नहीं लगाने से परिवार भुखमरी के कगार पर है. बता दें कि पहली अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईआईटी (आईएसएम) के दीक्षांत समारोह में आई थी. इसके पहले सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया गया था. इसी क्रम में पुलिस लाइन के दुकानदारों को भी हटा दिया गया था. अब दुकानदार फिर से दुकान लगाने की मांग कर रहे है.
प्रदर्शनकारियों ने भावनात्मक पोस्टर लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की.
पोस्टर पर लिखा था --बिना गुनाह किये , गुनहगार बना दिया गया. हमारी गलती क्या थी- जो रोजगार छीन लिया गया. मिलकर लेंगे- बुलडोजर से आजादी और हरिद्वार मॉडल पर 8 X 6 की दुकान बसाई जाए. उनका कहना है कि पिछले कई सालों से वह दुकान लगा रहे है. राष्ट्रपति आगमन के पहले उन्हें हटाया गया था. तब प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि राष्ट्रपति के जाने के बाद फिर से दुकान लगाने दिया जाएगा, लेकिन अब प्रशासन अपने वादे से मुकर रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments