धनबाद(DHANBAD): झरिया को वाया  बलियापुर बंगाल से जोड़ने वाली मुख्य सड़क सोमवार को अचानक दो हिस्सों में बंट  गई. गनीमत रही की कोई  वाहन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुए. सूचना के मुताबिक मोहरीबांध  के पास सड़क में दरार पड़ गई है.  एक हिस्सा जमींदोज  होने की बात भी कहीं जा रही है.  इस सड़क का निर्माण करीब 2 साल पहले 44 करोड रुपए की लागत से हुआ था.  पथ निर्माण विभाग ने काम पूरा किया था. 

 सूत्र बताते हैं कि सड़क से सटे  आउटसोर्सिंग कंपनी का खनन काम चलता है.   इस वजह से भी सड़क धंसने  की आशंका व्यक्त की जा रही है.  हालांकि लोगों का यह भी आरोप है कि सड़क निर्माण में अनियमितता  बरती  गई है.  सड़क का निर्माण ही कमजोर हुआ था.  इस वजह से सड़क दो भागों में बंट  गई है.  स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क टूटने की सूचना झरिया विधायक को दे दी गई है. 

 विधायक ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है.  सड़क की लंबाई 8 किलोमीटर बताई गई है.  बता दे कि अभी लगातार बारिश की वजह से कोयलांचल में धंसान  की घटनाएं बढ़ गई है.  नीचे भूमिगत आग  है.  बारिश का पानी जैसे ही भूमिगत आग  के संपर्क में आता है तो  भारी मात्रा में गैस और धुआं निकलने लगती है.   कोलियरी  इलाकों के सड़क के अगल-बगल भी जहरीली गैस निकल रही है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो