टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में लगातार बढ़ते कोरोना केस के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा एलान किया है. 15 जुलाई से 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज दी जाएगी. इस एलान के बाद के बाद लोगों में थोड़ी राहत मिल सकती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक बूस्टर डोज का ये अभियान चलाया जाएगा.
दरअसल, अभी तक 18 से 59 साल की आयु के 77 करोड़ लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है. ऐसे में इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए फ्री वाला ये अभियान चलाया जा रहा है. देश के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,906 नए मामले सामने आए हैं और 45 मरीजों की मौत हुई है. इस समय देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,32,457 हो गई है.
Recent Comments