गुमला ( GUMLA): जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा बरटोली में आंगनबाड़ी की छत टूट कर गिरने से लगभग आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी में गर्भवती महिला संबंधित दवा लेने के लिए गई थीं. वहीं कुछ महिला बच्चों का टीकाकरण के लिए व वजन माफी कराने के लिए तो कोई राशन लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र गई थी. इसी दौरान भवन के अंदर बैठकर सभी काम किया जा रहा था. अचानक से जर्जर आंगनबाड़ी भवन का छज्जा टूट कर गिरा, जिससे दो मासूम नन्हे बच्चे के साथ-साथ महिलाओं को भी चोट लगी. एक नवजात बच्चे को चोट लगने से कुछ देर तक बेहोश हो गया. वहीं कई महिलाओं के सिर में चोटें लगी हैं. जिसके बाद आनन-फानन में घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया . जहां सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका व सहिया ने बताया कि जर्जर भवन की मरम्मत के लिए कई बार प्रखंड कार्यालय में फोटो के साथ आवेदन दिया गया है . जिसके बावजूद भी जर्जर भवन को बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन हमलोगों को जर्जर भवन में काम करना पड़ रहा है.
घायल महिला व बच्चे
राशन लेने आयी महिला अर्जिता उरांव का माथा फूटा, 10 माह का बच्चा विहान्स बेहोश हो गया माँ अनिमा कुमारी टीका लगाने के लिए विहान्स को ले कर गयी थी, घायल सुजाता कुमारी व जयंती कुमारी भी आंगनबाड़ी में पड़ोसी के साथ सहयोगी के तौर पर गयी थी, 4 माह का बच्चा रिहान्स कुमार व मां अनुसा कुमारी को भी चोट लगी बच्चा को ठीका लगाने के लिए आंगनबाड़ी गयी थी.
रिपोर्ट - सुशील कुमार सिंह, गुमला.
Recent Comments